

9917322413
बागेश्वर (संवाद सूत्र ) में एक बढ़ा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
हल्द्वानी उत्तराखंड सरकार में भृष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, इसी क्रम में विजिलेंस टीम ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है आरोप है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ( रि) सुबोध शुक्ला अपने ही कार्यलय में तैनात कर्मचारी से रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत कर्मचारी ने हल्द्वानी विजिलेंस कार्यलय में की जिस पर विजिलैंस टीम ने कार्यवाही टीम ने कार्यवाही करते हुए 50 हजार रु० की रिश्वत लेते हुए शुकला को गिरफ्तार किया।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

