Spread the love

Top 1%

कृष्णा। वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413


बड़ा सवाल लकड़ी तस्कर किसकी शह में जंगल में घुसते हैं

गदरपुर । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा प्रतिबन्धित लकड़ियों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। आदेश निर्देशों के क्रम में, थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21-05-2025 की रात्रि दौराने चैकिंग 44 ईमारती प्रतिबंधित लकडी खैर के भिन्न भिन्न लम्बाई व गोलाई के गिल्टे व परिवहन में प्रयुक्त ट्राली मय 01 मो0सा0 हीरो स्पैलन्ड्रर प्लस बरग काला रजि० नं0 UP21CY6545 का चैसिस नं0 MBLHAW23XPHCB4546 इंजन नं0 HA11E8PHC95869 को कब्जे पुलिस लिया गया । मौके से वाहन चालक फरार हो गया। वस्तु स्थिति से मौके पर ही विभाग वन क्षेत्राधिकारी महोदय श्री रुप नारायण गौतम जी के मो0नं0 9719005973 पर फोन कर सूचित किया गया। उपरोक्त प्रतिबन्धित खैर प्रकाष्ठ व घटना में प्रयुक्त वाहनों को वन विभाग की टीम की सुपुर्दगी में आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।

गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!