Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू ने मुख्यमंत्री आवास देहरादून मे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास सचिव (आई.ए.एस) श्री नितेश कुमार झा से  मुलाकात कर गदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत अनेको विकास कार्यो के विषयो पर चर्चा की।

    इस दौरान उन्होंने यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास सचिव (आई.ए.एस) नितेश कुमार झा को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 

    नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू ने सीएम धामी को शहर के सौंदर्यरकरण एवं विकास कार्यों के लिए अवगत कराते हुए लेटर के माध्यम से बताया कि वार्ड न० 1 एंव 11 में ठण्डी नदी की पिचिंग एंव सी०सी० ब्लॉक कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में, गदरपुर पुरानी मण्डी समिति कार्यालय एंव भूखण्ड निकाय को हस्तान्तरित करने, बैण्डिग जोन हेतु सिचाई विभाग की भूमि हस्तान्तरित कराने के सम्बन्ध में, गदरपुर थाने के समीप जिला विकास प्राधिकरण की पार्किंग को जनहित में निकाय को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में सहित अन्य समस्याओं को उनके सामने रखा। जिसको देखते हुए सीएम धामी ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का मनोज गुंबर मिंटू को आश्वासन दिया। 

   पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि देश का हर नागरिक खुशहाल हो, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, उनकी विकासपरक मांगे व आवश्यकताएं पूरी हों, इसी लक्ष्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शहरी विकास सचिव (आई.ए.एस) नितेश कुमार झा के मार्गदर्शन में राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास की लहर दौड़ पड़ी है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!