Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413


हल्द्वानी (संपर्क सूत्र )सुखवंत आत्महत्या मामले में अब निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शासन ने इस संवेदनशील प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए #कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को नामित कर दिया है।

10 जनवरी 2026 की रात्रि को #ऊधमसिंहनगर जनपद के थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी सुखवंत सिंह ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ #काठगोदाम क्षेत्र स्थित एक होटल में पहुंचकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मृतक द्वारा कुछ व्यक्तियों और ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया।

इन्हीं आरोपों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड शासन ने कमिश्नर #कुमाऊँ मंडल, #नैनीताल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे घटनाक्रम और वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों की गहन मजिस्ट्रियल जांच कर शीघ्र सुस्पष्ट रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए।

शासन के आदेशों के अनुपालन में #कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी, साक्ष्य या तथ्य हों, तो वे किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष व ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।संपर्क सूत्र
नैनीताल: 05942-235750
हल्द्वानी: 05946-225589
@ ईमेल: comm-kum-ua@nic.in
यह मामला केवल एक आत्महत्या नहीं, बल्कि न्याय, जवाबदेही और व्यवस्था की पारदर्शिता से जुड़ा हुआ है। अब सबकी निगाहें जांच और सच्चाई के सामने आने पर टिकी हैं।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!