

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
भाजपा किसान प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में ग्राम मसीत में हुआ भव्य स्वागत कार्यक्रम
गदरपुर ग्राम मसीत में आज नवाब अल्वी के नेतृत्व में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नवाब अल्वी ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान हुड़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार से किसनो की योजनाओं का अधिक से अधिक धरातल पर लाया जाएगा
इस अवसर पर मोहम्मद हसन, शरीफ भाई, अकरम भाई, मुनव्वर भाई, इकबाल अहमद, हसन आलम, अमन, रॉकी, नाजिम सलमानी, मेहंदी हसन, जारिक अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद गुलजार, नईम अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

