

(9917322413)
गदरपुर । यीशु भक्त सत्संग समिति के द्वारा ग्राम राम जीवनपुर नंबर 3 से क्रिसमस के पावन पर्व के उपलक्ष में एक महा रैली का आयोजन किया गया। रैली ग्राम रामजीवनपुर से मुख्य बाजार होते हुए दिनेशपुर मोड़ से वापस ग्राम राम जीवन पुर पहुंचकर संपन्न हुई । रैली में यीशु भक्ति सत्संग समिति के अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र सागर द्वारा प्रभु यीशु के जन्म दिवस के बारे में प्रकाश डाला गया, वहीं उनके द्वारा कहा गया कि यीशु मसीह संपूर्ण संसार के लोगों के लिए उद्धार का मार्ग हैं । उनके द्वारा संसार के कल्याण के लिए प्रार्थना भी की गई । महारैली में अध्यक्ष सुरेंद्र सागर, उपाध्यक्ष सरिता सागर के अलावा सदस्य अजय कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक मसीह, रेखा सिंधी, सौरभ, पूजा, नेहा, कोमल, भावना, वंदना, शिवा, अभि, सुमन आदि शामिल रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

