

(9917322413)
कोतवाली गदरपुर पुलिस की कार्यवाही 10,000/- रुपये का ईनामी वांछित फरार अपराधी गिरफ्तार।
दिनांक 15-05-2025 को वादी मुकदमा श्री बलजीत सिंह पुत्र श्री सोला सिंह निवासी ग्राम कलकत्ता थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर, द्वारा थाना गदरपुर में दी गई तहरीरी सूचना बाबत भाई बलविन्दर सिंह पर जान से मारने की नियत से करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एवं गुरबाज सिंह उर्फ मानू पुत्रगण श्री प्रीतम सिंह द्वारा तमंचे से फायरिंग करने तथा मारपीट करने जिसको मौके पर काफी चोटें आना बमुश्किल जान बच पाना व उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के आधार पर थाना हाजा पर मु० FIR NO. 130/ 2025 126(2)/109/115(2)/351(2) बी0एन0एस0 बनाम करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एवं गुरबाज सिंह उर्फ मान्नू पुत्रगण प्रीतम सिंह पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना Si मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गई थी। धारा-
वर्तमान में वांछित / फरार अभियुक्त गण की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्री मणिकान्त मिश्रा श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त गणों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े आदेश निर्गत किये गये थे। उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम ने दिनांक 20-12-2025 को थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत जाफरपुर मोड़ के पास एस०ओ०जी० के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर वांछित / फरार/ ईनामी अपराधी करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त करनैल सिंह उर्फ रोढ़ी उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना गदरपुर से 10,000/- रुपये का ईनामी अपराधी भी है, उक्त अपराधी का जनता पर फायर झौंकना शौक है, क्षेत्र में लोगों में भय व्याप्त कर अपना सिक्का चलाना चाहता है। जिसके विरुद्ध पूर्व में थाना गदरपुर में तथा उ०प्र० के थाना मिलकखानम जनपद रामपुर में 11 अभियोग हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा, बलात्कार, आर्म्स एक्ट व वन अधिनियम जैसे गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज है। इस मामले के अन्य अभियुक्त 25000/- रुपये के ईनामी अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ माणू को पुलिस मुठभेड़ में पूर्व में गिरफ्तारी किया जा चुका है।
उक्त अभियुक्त करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोड़ी के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलो का विवरण निम्नवत*कोतवाली गदरपुर में पंजीकृत अभियोगों का F.I.R NO-130-2013 धारा 363-366-506-376 भादवि 1-
2-F.I.R NO-355-2017 धारा 379-411 भादवि
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

