

9917322413
शीत लहर का प्रकोप जारी घने कोहरे के बीच स्कूल कॉलेज जाते बच्चे
गदरपुर। (गूलरभोज) क्षेत्र में सुबह के समय घने कोहरे के चलते मार्ग पर धीमी धीमी गति से वाहन चले । क्षेत्र के स्कूल कालेजों को जाते समय बच्चों को शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है । वहीं मार्गों पर वाहन चालकों को वाहनों कि गति को धीमी कर हेडलाइट जलाकर गुजरना पड रहा है । आसमान में । सुबह के वक्त दिनभर बादल छाए रहे जिसके कारण सूर्य देव के दर्शन लोगों को दुर्लभ रहे । घना कोहरा के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त के साथ गुजरा
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

