

(9917322413)
गदरपुर 13 दिसम्बर । आवारा घूमने वाले जानवरों को आश्रय देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर एवं नगर पालिका परिषद गदरपुर के नेतृत्व में पकड़ने की कार्यवाही की गयी। पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने बताया कि गौवंशीय नंदियों और आवारा घूमने वाले पशुओं को नगर पालिका की टीम द्वारा पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। सहयोग करने वालों में गौसेवक मोहित अरोरा चौरी, नीरज गुम्बर आकाश कोचर, शिवम खुराना मन्नु बतरा, , शेषनारायण शुक्ला, राजवीर, सोनम आदि लोग मौजूद
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

