आज गदरपुर वार्ड नंबर 3 रामजीवनपुर में दा होली टच फाउंडेशन द्वारा 20 स्कूली बच्चों को बैग वितरित किये गये इस दौरान दा होली टच फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सागर ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा सेवा
भावना से काम करती है हर जरूरतमंद को जरूरत पूरी करने की कोशिश करती है बच्चो को बैग मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा शिक्षा क्षेत्र में हम सबको सहयोग करना है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हम अपने जीवन में समाज और देश को बदल सकते हैं शिक्षा के प्रति हमें लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी हैहै इस मौके पर थे होली टच फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सागर सचिव अजय कुमार कोषाध्यक्ष सन्चिव – सरिता सागर सैम तन दयाल जी कचन दयाल आकाश दूयाल संगीता आदि मौजूद रहे
Post Views:48
Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981 कृष्णा वार्ता, गदरपुर