Spread the love

संवाद सूत्र कृष्णा वार्ता गदरपुर

रुद्रपुर (सू.वि.)। धान खरीद की राभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्वित करें यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट रियो सभागार में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। स्थाओं जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीद निर्देश हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी पों से भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही नित अगल में लायी जायेगी। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये बयान कि 28 सितम्बर तक धान क्रय केन्द्रो का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। गालो उन्होंने कहा कि राईस मिलर्स के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई विधाएं जिसमे 30 सितम्बर से पूर्व सभी राईस मिलर्स सम्भागीय खाद्य नगर नियंत्रक कार्यालय में पंजीकरण का कार्य करते हुए 01 अक्टूबर 2024 मार्गों से धान खरीद का कार्य सपादित करने पर सहमति बनी। राईस दिये मिलर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिया दा से गया, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण बटित किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जनपद में 214 धान क्रय केन्द्र बनाये गये है जिसने यूसीएफ के 174, खाद्य विगाग के 25 व एनसीसीएफ के 15 घान क्रय केन्द्र आवंटित किये गये है। और बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, आरएफसी कुमाऊ र दी बीएस फिरमाल, निदेशक मंडी आरडी पालीवाल, अपर जिलाधिकारी रोड, पंकज उपाध्याय, उप निदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, उप जिलाधिकारी ड एवं मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, सहायक निबंधक सहकारी समितियां सुमन  है। कुमार, अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएषन नरेश कंसल सहित संबंधित श्री अधिकारी व राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!