Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। आज वार्ड नंबर 6 मे जीवन कोछड़ के मकान से रचित चावला के मकान तक 5.81 लाख रुपये की लागत से 66 मीटर बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया।

    वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 6 मे सतीमठ मन्दिर रोड से डॉ प्रशांत अस्पताल तक 2.59 लाख रुपये की लागत से 28 मीटर बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया। 

   इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए हर वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान वार्ड वासियों ने भी आभार व्यक्त किया। 

   इस दौरान वहाँ वार्ड न.6 के सभासद रमन छाबड़ा, वेद ठुकराल, डॉ प्रमोद अरोरा, मंगत गुम्बर, मंथन मदान, निखिल गुम्बर, वीना गुम्बर, डॉ प्रमोद अरोरा , मनीष डावर, मनोज पांडे, आकाश कोचर, वीना गुम्बर, सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं व युवा साथी मौजूद थे ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!