Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(9917322413)

10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अपर तहसीलदार का पेशकार, विजलेंस की बड़ी कार्रवाई।
       रुड़की( संवाद सूत्र) सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड की टीम ने भृष्टचारियों को पकड़ने का सिलसिला जारी रखते हुए सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए,रुड़की तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया।
       शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित मामला तहसीलदार न्यायालय रुड़की में लंबित था। जिसके खिलाफ 24 मार्च 2025 को न्यायालय ने एक पक्षीय आदेश पारित किया था। जिसके विरुद्ध21 अप्रेल को रिस्टोरेशन के प्रार्थना पत्र दाखिल किया। आरोप है कि इस पत्रावली पर कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित ने 25000 रु० की रिश्वत की डिमांड की थी।
     सतर्कता टीम ने शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए योजनावृद्ध तरी के से ट्रैप बिछाया और 19 मई को रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी मकान संख्या 273 ग्राम कस्वा रुड़की जिला हरिद्वार को 10 हजार लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। निदेशक सतर्कता डा० वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम की इस सफलता पर उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी है। और उन्होने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करता है तो आप सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत कर सकते है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने वबेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!