गूलरभोज ( संवाद सूत्र )आई वी डी केंद्र चक्कीमोड़ के पहले सत्र के CTL तथा WEC के डिप्लोमा वितरण किये गये और सिलाई और कंप्यूटर सिखने वाले बच्चों को प्रतियोगिता कराई गई जिसमे प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान पर पुरस्कार दिया गया | CTL में 39 बच्चों को डिप्लोमा वितरण किए गए तथा WEC में 10 बच्चों को डिप्लोमा वितरण किए गए | बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य दर्जा मंत्री श्रीमान गीताराम गॉड जी , अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्रीमान बाबू सिंह तोमर जी ,समिति अध्यक्ष श्रीमान राकेश सिंह जी,समिति अध्यक्ष श्रीमान योगेश पानू जी,बेरिया दौलत के संच अध्यक्ष उदयभान जी,सचिव श्री राजेश कुमार जी,संभाग उत्तराखंड के संभाग अभियान प्रमुख श्रीमान अरविन्द कनौजिया जी,अंचल ऊधम सिंह नगर के अंचल अभियान प्रमुख दीप सिंह जी हिमांशु गुप्ता जीआई वी डी मैनेजर सिलाई ट्रेनर प्रीती रानी जी कंप्यूटर ट्रेनर कविता बिष्ट जी फील्ड कोऑर्डिनेटर सौरभ मिश्रा जी एवं आचार्य उपस्थित रहे।
Post Views:63
Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981 कृष्णा वार्ता, गदरपुर