Spread the love

कृष्ण वार्ता गदरपुर  उत्तराखंड

9917322413

नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह होगा कल 1 बजे रामलीला ग्राउंड



गुलर भोज। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. व। शहरी विकास विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 फरवरी  तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. वही गुलर भोज व नगर पंचायत द्वारा नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह 7 फरवरी दोपहर 1:00 बजे रामलीला ग्राउंड में  किया जा रहा है। शपथ ग्रहण आयोजन

में उप जिलाधिकारी आशिमा गोयल शपथ ग्रहण करवाएगी। इस दिन प्रदेश में नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे. नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभासद व सदस्यों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। साथ ही शपथ ग्रहण के लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है.। शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। प्रदेश के 100 नगर निकायों पर चुनाव हुए, जिसमें 11 नगर

निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को चुनाव हुआ। नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने निकाय प्रमुखों के 42, कांग्रेस ने 27, बसपा ने दो और निर्दलीयों ने 29 पदों पर जीत हासिल की। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सरकार ने नगर निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ का कार्यक्रम तय कर दिया है। जिसके तहत समस्त निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!