
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सूबे के पूर्व सिंचाई एवं राजस्व मंत्री एवं वर्तमान बाजपुर विधायक यशपाल आर्य के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बड़ी सादगी के साथ नवनियुक्त गदरपुर नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने बड़ी सादगी के साथ यशपाल आर्य को केक खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिन्तकों के सहयोग और आशीर्वाद से ही उन्हें ऊर्जा मिलती है। जिससे वे राजनीतिक जीवन में लोगों की सेवा का कार्य करते आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर से जनसेवा संकल्प लिया है।
इस खास मौके पर राजेश बाबा, मिंटू विर्क, राजकुमार तोमर, रूपचंद सैनी, हरीकिशोर सैनी, अमरजीत संधू, नरेश चौधरी, बिट्टू, रामानंद डुमरा सहित सभी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्हे उनके आवास पर समर्थकों और शुभचिन्तकों के बधाई देने का तांता लगा रहा।