कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413 गूलरभोज के ए एन के इंटर कॉलेज में आज एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई जो कि जापान के टॉप 10कारोबारी गुलाब राय गंभीर जी द्वारा दान स्वरूप भेट की गई हिमालय ओटो ट्रेडर कंपनी जापान के मालिक गुलाब रॉय गंभीर द्वारा विद्यालय ए एन इंटर कॉलेज को सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन दान स्वरुप प्रदान की गई, इस अवसर पर विद्यालय में पैड वेंडिंग मशीन के उद्घाटन के अवसर पर बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस दौरान गुलाब रॉय गंभीर द्वारा पैड वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया, इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक तिलक राज गंभीर, सदस्य राजेश कुमार तथा हरिद्वार के समाज सेवी ओमप्रकाश उपस्थिति रहे, कार्यक्रम का संचालन गरीश दुबे द्वारा किया गया, इस मौके पर बोलते हुए गुलाब राय गंभीर ने बताया कि वह मूल रूप से गूलरभोज के रहने वाले हैं और ए एन के इंटर कॉलेज में 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है वर्तमान में वह जापान के साइटआमाकें शहर में रहते हैं वहां पर रहकर अपना बिजनेस करते हैं और जब वह यहां पर आए हैं तो उनके बड़े भाई तिलक राज गंभीर जो भाजपा के वरिष्ठ नेता है उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करवाई थी जिसके बाद उत्तराखंड के बालिकाओं की स्वच्छता के लिए सेनेटरी वाइंडिंग मशीन लगाने का निर्णय हम लोगों ने लिया था और इसी क्रम में उत्तराखंड के गूलर भोज से आज पहली मशीन लगाकर शुरुआत की गई है बालिकाओं को इससे बहुत फायदा होगा वह जापान में रहकर भी उत्तराखंड मे जन्मे गुलाब राय अपने जन्मभूमि को नहीं भुलते और वह जब भी जापान से आते हैं तब वह अपने बड़े भाई तिलक गंभीर जी के साथ लगातार जुड़े रहते हैं और हर बार कुछ ना कुछ नया कार्य करके जाते हैं इस मौके पर बोलते हुए वेंडिंग मशीन चलने वाले एनजीओ के काउंसलर ने कहा कि उत्तराखंड में पहली मशीन लगाई गई है हम गुलाब राय जी के साथ मिलकर 100 मशीन उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए लगा रहे हैं जिससे बालिकाओं को स्वच्छ रहने में मदद मिलेगी और उनकी शारीरिक विकास में भी कोई बाधा नहीं आएगी इस मौके परप्रधानाचार्य एन के मौर्य, सीता पागती सरिता भट्ट, कंचन रानी, उर्मिला, सुपद मंडल, जितेन्द्र यादव, राजीव पांडे, परमजीत सिंह, शंकर लखनपाल, मालती चौहान, सोनू सिंह, पूनम आदि अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया, एनजीओ के कर्मियों द्वारा बालिकाओं को पैड वेंडिंग मशीन का डेमो दिया,जापान के कारोबारी ने उत्तराखंड के स्कूलों में 100 सेनेटरी पैड मशीन लगाने का लिया निर्णय गूलरभोज इंटर कॉलेज में लगाई गई एक मशीन ।
Post Views: 157
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation