Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)

गूलरभोज( संवाद सूत्र )गुरुकुल एकेडमी गूलरभोज में न्याय पंचायत गोंविदपुर स्तरीय खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 14 व 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में प्रतिभा किया था। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में

सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया यहां सीआलसी समनवयक के एल कौशिक,  चेयरमैन प्रतिनिधि तरुण दुबे अक्षय अरोरा बृजेश दुबे, परमजीत सिंह, कीर्ति सिराल, जगदीश सिंह, होशियार सिंह, अमित चौहान, धरम सिंह मेहता, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!