

(रिपोर्टर सागर धमीजा,)
गदरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात सकैनिया मार्ग पर अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत मृतक का शव रात भर झाड़ियों में पड़ा रहा।
सोमवार को सुबह गदरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सकैनिया मार्ग पर मार्ग के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव पड़ा है। इसपर पुलिस ने शव को सीएचसी गदरपुर भेजा। सोशल मीडिया के माध्यम से शव की हुई पहचान से पता चला कि मृतक सौरभ पुत्र छेदी लाल निवासी सुखशांति नगर था। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेजा। सौरभ की मौत का समाचार मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर