Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413

नैनीताल संवाद सूत्र एसएसपी  द्वारा जनपद  में दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की तथा बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग हेतु सभी सर्किल/थाना/ चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है। जिसके बाद से जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है, तथा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में 01 नवंबर को एसपी सिटी हल्द्वानी तथा सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में एसओजी एवं काठगोदाम पुलिस टीम मय द्वारा चैकिंग के दौरान आइटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने नैनीताल रोड काठगोदाम से डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम रथल पोस्ट अशु थाना कपकोट जिला
बागेश्वर उम्र 37 वर्ष को वाहन संख्या UK19 CA 1346 अशोका लीलेंड बड़ा दोस्त, में 60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 114/2024 धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!