

गूलरभोज (संवाद सूत्र)। श्री सतगुरु दरबार रामलीला कोपा बसंता डैम के अंदर होने वाली रामलीला मुख्य अतिथि प्रदेश
मंचन किये जाने पर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों को श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। किशन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष वीर सिंह बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, जीत सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरमेल सिंह,
उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेश हुडिया ने राम बनवास के मंचन के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर
रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों मान सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष
समाजसेवी शम्मी बत्रा, राजू शर्मा, उदयपाल, जसवीर चीमा, बबलू चंद्र समेत काफी संख्या में ग्रामीणवासी मौजूद रहे
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

