रिपोर्टर सागर धमीजा कृष्णा वार्ता गदरपुर गदरपुर। क्षेत्र के आवास विकास में चल रही श्री शिव पार्वती रामलीला में आठवें दिन के मंचन में सर्व प्रथम गणेश वंदना एवं राष्ट्रीयगान के साथ रामलीला प्रारंभ हुई इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मशहूर बिल्डर अतुल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे युवा समाज सेवी पृथ्वी बजाज का रामलीला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान अतुल गुप्ता द्वारा कहा गया कि प्रभु श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमे उन्ही के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि रामलीला से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए सभी को अपने पूरे परिवार के साथ रामलीला देखने जरूर आना चाहिए । इस दौरान रामलीला के मंच पर श्री सीता हरण से लेकर रावण जटायू युद्ध तक कि बहुत ही सुंदर लीलाओ का मंचन किया गया, वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा भी बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संत लाल हुड़िया, कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, मनोज गुम्बर, विकास तनेजा, दीपक बेहड़, सुनील छाबड़ा, अरुण नागपाल, महावीर दल के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, महामंत्री आकाश कोचर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुम्बर, किशन गुप्ता, सचिन गुप्ता, रिज़वान अली, विप्लव कुमार, रिंकू शर्मा, नवीन खेड़ा, हरीश रल्हन, अंकित मदान, कमल मिगलानी, मोहित अरोरा, कुणाल कालरा, शिवम अरोरा, वंश कोचर, विशाल हुडिया, जतिन नारंग, वंश कोचर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 411
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation