Spread the love

(रिपोर्ट:-सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर उत्तराखंड का सबसे अधिक नेत्रदान करने वाला नगर बना

विशेष सहयोग हेतु समाजसेवी रविन्द्र बजाज का आभार

गदरपुर। समाजसेवी रविन्द्र सिंह बजाज जी की माता श्री मति परमजीत कौर पत्नी श्री सरदार जगतार सिंह जी निवासी सरस्वती कालोनी गदरपुर का आकस्मिक निधन हो गया। दुख की घड़ी में उनके पुत्र रविन्द्र सिंह बजाज द्वारा माता जी की इच्छानुसार नेत्रदान हेतु सोचो डिफरेंट संस्था से संपर्क किया, तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र, रुद्रपुर की टीम के द्वारा केंद्र निदेशक डॉक्टर एल एम उप्रेती, की देखरेख में श्री मनीष रावत नेत्रदान टेक्नीशियन एवं श्री सत्येंद्र मिश्रा द्वारा कराया गया नेत्रदान।
    इस अवसर पर श्री अंश दीप सिंह, मनमीत सिंह, तरनजीत सिंह हैप्पी, तजेंद्र सिंह, जगजीत कौर, ललित पांडे, आदि परिजन उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!