

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश हुंडिया ने 10 दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया किया।
गदरपुर आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय नरेश हुडिया ने (10 दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग) कार्यक्रम सामुदायिक भवन बरेहनी में श्रीमती गोल्डी बंसल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग् किया।

मुख्य वक्ता श्री स्नेह पाल (वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में यशपाल बत्रा (शमी बत्रा) युवा समाजसेवी रहे।
इस कार्यक्रम में मनोज शर्मा , कृष्ण शर्मा , राजेश , उदय भान , संजय भटेजा , राकेश सिंह , रूप सिंह , नयन सिंह , राजू पाठक संगठन करता अरविंद , भावना जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

