Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड  )
उत्तराखंड: (संवाद सूत्र )विशालकाय अजगर देख उड़ जाएंगे
बरसात में जंगल से जंगल से वन्य जीव निकालकर आबादी की ओर आ रहे हैं जिसके चलते वन वन्यजीवों और इंसानों के बीच भी आपसी संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है. हरिद्वार की मनसा देवी रोड का है जहा एक विशालकाय अजगर के आ जाने से लोगों की सांस अटक गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल को छोड़ा है. बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई 10 फीट सधिक है।
वन्य जीव रेस्क्यू टीम के काबिल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कब्जे में लिया और उसको ले जाकर जंगल में छोड़ दिया , हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पर के लोग इकट्ठा हो गए .
बताया जा रहा है कि हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि रविवार को अजगर की सूचना मनसा देवी रोड पर आ जाने की प्राप्त हुई थी जिसके बाद वन विभाग के क्विक रिस्पांस टीम के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया उन्होंने बताया कि हमारी टीमें लगातार कार्य करती है और वन्यजीवों को सुरक्षित करने का प्रयास करती है हमारी सभी आमजन से अपील है कि यदि कोई भी वन्य जीव आपको शहरी क्षेत्र में दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी और उसका सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल मैं छोड़ा है इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई अजगर दुकानों के बीच बने समानों के अंदर घुस गया था जिसके चलते रेस्क्यू करने में वन विभाग के टीम को परेशानी हुई

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!