

9917322413
नगर पालिका गदरपुर के आवास – विकास क्षेत में क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को सम्बन्धित अधिकारियों की अनुमति उपरांत गिरा दी गई ।
वार्ड न.6 आवास विकास मे वर्षो से क्षतिग्रस्त स्थित में खड़ी पानी की टंकी को सभी अधिकारियो की अनुमति लेने के बाद तोड दिया गया जिसमें अहम भूमिका गदरपुर शहर के नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड प्रथम चेयरमैन मनोज गुम्बर की भी रही ज़िन्होने हर विभाग से अनुमति ली और अपने कार्य में सफल रहे !! पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद भी किया है क्यूकी कुछ ही समय मे यहां एक बहुत ही सुन्दर पार्क बनने जा रहा है पालिकाध्यक्ष ने सभी वार्डवासियो को और क्षेत्रवासियो को शुभकामनाये दी


किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर