Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गूलरभोज ( संवाद सूत्र,) उधम सिंह नगर जिले के गूलरभोज के ग्राम कोपा कृपाली निवासी ओमप्रकाश डोगरा की मेधावी बेटी  खुशबू डोगरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। खुशबू डोगरा बेहद साधारण व किसान परिवार परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनके पिता ओमप्रकाश डोगरा किसान है। खुशबू डोगरा ने वर्ष 2021 में प्री एग्जाम पास किया और वर्ष 2023 में मेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया और फरवरी 2025 में प्रायोगिक परीक्षा और कंप्यूटर तथा हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा में सफलता प्राप्त की। खुशबू डोगरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ओमप्रकाश डोगरा, अपनी माता उषा डोगरा और दादी शीला देवी समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। खुशबू डोगरा का कहना है कि उनके दादाजी स्वर्गीय सुंदर सिंह डोगरा आज उनके बीच नहीं है, लेकिन उनके दिए संस्कार, स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बुते जो मुकाम हासिल किया है, उसके पीछे उनके दादाजी की भी प्रेरणा रही। खुशबू डोगरा की विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 99173 22413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!