Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गूलरभोज  (संवाद सूत्र )ग्राम पंचायत कोपा की प्रधान प्रत्याशी रचना प्रियदर्शनी विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही है l हरिपुरा जलाशय के निर्माण में अधिग्रहीत भूमि के बदले प्राप्त भूमि पर बसे कोपा क्षेत्र के ग्राम कोपा छिद्दा की निवासी होने के कारण उन्होंने यहां की समस्याओं को बहुत निकट से देखा है l हरिपुरा जलाशय निर्माण में प्रयुक्त 1196 एकड़ भूमि के बदले 685 एकड़ में विभिन्न स्थानों में बसाए गए 13 ग्रामों से मिलकर बनी इस ग्राम पंचायत में एक मात्र कोपा कृपाली राजस्व में होने के कारण विकास हेतु आंशिक बजट ही प्राप्त हो पाता है जिससे 3700 मतदाता संख्या वाली कोपा ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर उपेक्षित है  l जिसके चलते कच्चे और जर्जर मार्ग पंचायत वासियों के समक्ष आवागमन की चुनौतियों को खड़ा करते हैं l इसके साथ ही नाली पुलिया पेयजल सम्बन्धी अनेक समस्याएं मौजूद हैं l अधिग्रहीत भूमि के बदले स्वामित्व का नहीं मिल पाना यहां के निवासियों की सबसे बड़ी चुनौती हैं l जलाशय के अन्दर बसे लोगों की मूलभूत सड़क बिजली पानी जैसी समस्याओं का समाधान अति आवश्यक है l
उन्होंने ग्राम पंचायत के ग्राम कोपा सिंगल कोपा पंचपुरी कोपा ढाई नम्बर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रचना प्रियदर्शनी ने कहा कि कोपा ग्राम पंचायत के सम्मानित मतदाताओं के मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन से जब वह निर्वाचित होंगी तो कोपा के 685 एकड़ क्षेत्र को राजस्व का दर्जा दिलवाना मेरी प्राथमिकता होगी l कोपा को समृद्ध ग्राम पंचायत के रूप में देखना उनका सपना है  रचना प्रियदर्शनी कोपा क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के संकल्प के प्रयास साथ जनता के बीच में जाकर मत और सहयोग की अपील कर रही हैसाथ में
गोविन्द सिंह संजय सिंह सूरज सिंह पप्पू सिंह प्रताप सिंह सोनू सिंह दीपक सिंह अमरजीत सिंह लक्ष्मण सिंह
आशा देवी शीला देवी सोनी सुनीता प्रेमवती लीला देवी लक्ष्मी देवी

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!