Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

स्टार्ट इंस्टीट्यूट में ड्रोन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने स्पेशल बच्चों के साथ की गतिविधियां

जन कल्याण एवं बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित स्टार्ट इंस्टीट्यूट में ड्रोन कॉलेज बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया व बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी व  डांस किया  उन्होंने  नृत्य , रोल प्ले , व बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी । स्टार्ट इंस्टिट्यूट के बच्चों ने उनके स्वागत पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और एक डांस  संस्थान के हियरिंग इंपेयर्ड बच्चों ने योग के आसनों को प्रस्तुत करते हुए किया  बच्चों की प्रस्तुति देखकर उनकी बहुत ही प्रशंसा की  ड्रोन कॉलेज के छात्र-छात्राओं में बहुत ही सिस्टमैटिक ढंग से  कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो कि बच्चों को बहुत ही पसंद आए
और सब ने बड़ी तत्परता से भाग लिया । संस्थान की कोऑर्डिनेटर श्रीमती शकुंतला मेहता ने छात्र-छात्राओं को संस्थान व संस्थान की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर ड्रोन कॉलेज से श्री अभिषेक पॉल, श्रीमती श्वेता टम्टा ,श्री आदर्श वर्मा व संस्थान  का संपूर्ण  स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे ।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!