

9917322413
भाजपा प्रत्याशी ने निकाली विशाल रैली, वोट देने की अपील
गुलर भोज। चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन भाजपा प्रत्याशी संजीव भटेजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर में विशाल रैली निकालकर लोगों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। उनके द्वारा अपील पत्र भी वितरति किये गये जिसमें विजयी होने पर नगर के विकास करने का आश्वासन भी दिया है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर