
(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। भारतीय बजरंग दल ने केंद्र सरकार से गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर गांव सैदली गंज में एक हवन किया गया। इसमें बजरंगियों ने श्रद्धापूर्वक आहुति दी।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री विक्रम सैनी ने बताया कि गोमाता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए भारतीय बजरंग दल ने गांव सैदली गंज में महायज्ञ किया। पंडित बाबूराम शर्मा ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर के महाजन ने कहा कि जब तक इस धरती पर गोमाता का एक बूंद रक्त भी गिरता है, तब तक विश्व में शांति नहीं आ सकती। उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की मुहिम का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से अविलंब गो हत्या रोकने को कड़ा कानून बनाने की मांग की।
इस मौके पर विक्रम सैनी, अमरीक सिंह, जयपाल सिंह, सियाराम सैनी, प्रमोद चंद्रा, रंजीत सिंह, गोपाल, तारा देवी, सावित्री देवी, ममता, सहित भारी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।