Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (सागर धमीजा)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार शाम गदरपुर तहसील का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के सभी न्यायालयों, आर के कार्यालय, कंप्यूटर रूम, भूलेख कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में लंबित जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पक्ष और विपक्ष दोनों को संतुष्ट करते हुए प्रभावी ढंग से मामलों का निपटारा किया जाए। साथ ही पुरानी पत्रावलियों की भी समीक्षा की गई।

इस दौरान डीएम ने sdm आशिया गोयल के गदरपुर तहसील में 6माह के कार्यकाल की काफ़ी प्रशंसा की। कहा कि sdm आशियां गोयल की अध्यक्षता में तहसील में काफ़ी परिवर्तन दिखाई दिए और उन्होंने साफ सफाई को लेकर भी बहुत बारीकी से देखा।

   निरीक्षण के दौरान आशिया गोयल TAS-संयुक्त मजिस्ट्रेट गदरपुर, सीडीओ मनीष कुमार, तहसीलदार लीना चन्द्रा, देवेन्द्र सिंह विष्ट नायब तहसीलदार, हेमराज चौहान राजिस्ट्रार कानू‌नगो, दिनेश विष्ट रेडर, SOM, मयंक सिंह नमाल फौजदारी अस्लमद, SDM,महिमापन्द पाण्डे व्यक्तिक सहायक, SDM,उमर ब नाजिर, ती शहनवाज डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, मुकेश, दिनेश कुमार, मोनिश आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!