Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर ( संवाद सूत्र )श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर महोदय द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शस्त्र/ हथियार रखने  वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश  दिये गये थे। आदेश निर्देशों के क्रम में , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष  निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे  थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 08-09-2025  को दौराने चैकिंग ग्राम अब्दुल्ला नगर बॉर्डर गदरपुर  के पास से एक मो0सा0 सवार व्यक्ति  विष्णु पुत्र स्व0 रामेश्वर कोली निवासी करतारपुर रोड वार्ड नं0 01 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस  के साथ घटना में प्रयुक्त मो0सा0 होरो स्पलैन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UK 06AC9480 के  साथ कपड़ लिया । पकड़े जाने पर  संतोष जनक जबाब नही दिये जाने व उक्त तमंचा मय जिन्दा कारतूस अवैध होना पाये जाने पर उपरोक्त अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 3 /25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध  बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा FIR N0. 255/ 2025 U/S 3 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया गया ।  अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह चौहान        उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा प्रभारी चौकी  सकैनिया      कानि0 756 जीवन फुलेरा थाना गदरपुर  कानि0  विजेन्द्र नेगी थाना गदरपुर

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें सुरेंद्र चावल 9917 322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!