Spread the love

( रिपोर्टर सागर धमीजा )

पालिकाध्यक्ष की माताजी अफरोज जहां का आकस्मिक निधन
गदरपुर । नगर पालिका परिषद गदरपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष गुलाम गौस की पूजनीय माता जी अफरोज जहां का आकस्मिक इंतकाल हो गया उनके निधन पर अनेकों राजनीतिक ,सामाजिक, शैक्षिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक प्रकट करते हुए दुख जताया गया । दिवंगत अफरोज जहां के पार्थिव शरीर को गूलरभोज रोड स्थित कब्रिस्तान में दोपहर 2:00 बजे फातिहा पढ़ने के साथ सुपुर्द  ए खाक किया गया । इस दुख की घड़ी में लोगों द्वारा उनके परिजनों सहित पुत्रों ज़कीउल्लाह खां,पूर्व पालिकाध्यक्ष ग़ुलाम गौस,मुजीब उल्लाह खान,वजी उल्लाह खान
,शारिक उल्लाह खान एवं
तारिक उल्लाह खान को दुख जताते हुए सांत्वना दी गई।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!