( रिपोर्टर सागर धमीजा )
दिनेशपुर। मटकोटा मार्ग के चौड़ीकरण, मृतक आश्रितों को मुआवजा और रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर से दिनेशपुर तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। बाद में राज्य सरकार का पूतला फूंककर रोष जताया। शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसी छत्तरपुर रेलवे क्रासिंग के पास एकत्र हुए। यहां से पदयात्रा निकाली गई।यात्रा में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए आठ किमी का रास्ता पैदल चलकर नगर के सुभाष चौक पहुंचे। यहां वक्ताओं ने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्ग पर आये दिन दुघर्टना में लोग अपनी जान गवां रहे है।निर्माण के नाम पर केवल गड्डो को पाटकर खानपुर्ति की जा रही है। जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होगा। क्षेत्रीय विधायक और सासंद के घर का घेराव किया जाएगा। बाद राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। वहां पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, ममता हाल्दार, चंदन नयाल, लक्ष्मी राय, त्रिनाथ विश्वास, नारायण हालदार, किशोर हालदार, आशुतोष राय आदि थे।