Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। एल्डा फाउंडेशन राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बच्चों के हौसलों को बुलंद व पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूक करने को आगे आई है। 

   एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा अहमद ने स्कूल में व्यक्तिगत स्वच्छता एवम खेल जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा तो जरूरी है ही साथ ही साथ खेल भी बहुत जरूरी है इससे शारिरिक व मानसिक विकास होता है उन्होंने खेल को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी तथा कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता भी जरूरी है इससे बीमारी भी नही होगी व ताजगी व स्फूर्ति बनी रहती है इससे पढ़ाई में भी मन लगेगा।

   फाउंडेशन की लखनऊ अध्यक्ष राजश्री नीरज ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर है यही आगे चलकर देश के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे । स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता ने फाउंडेशन द्वारा बच्चों को खेलकूद हेतु प्रेरित करने व खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान बच्चों को केरम, लूडो, रस्सी कूद, क्रिकेट, बैडमिंटन इत्यादि की किट प्रदान की गई।

    कार्यक्रम में संयोजक प्रदीप फुटेला ,सीमा फुटेला भी मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!