(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बालिका वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गदरपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया।
अपने संबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल की भावना से खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने आए हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।रुद्रपुर ब्लॉक और काशीपुर ब्लाक की टीमों ने प्रतिभाग किया । रुद्रपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशीपुर की टीम ने मात्र 8 ओवरों में 59 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।जिसमें प्रज्ञा ने 18 रन का योगदान और सुनैना ने 15 रन बनाए। काशीपुर ने मैच दो विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रज्ञा रही। जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 18 रन बनाए और 2 विकेट लिए। मैच के अंपायर संतोष टम्टा और दिनेश पांडे ऑनलाइन स्कोरिंग विनय द्वारा की गई।
इस अवसर पर जिला खेल सावन में लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी,नूर आलम, डीपी सिंह, मौर्य क्रिकेट अकादमी के एमडी आनंद कुमार मौर्य ,उत्तम कुमार, शैलेश सिंह , तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिला खेलसमंद लक्ष्मण सिंह टाकुली ने बताया है कि इस प्रतियोगिता से जिला उधम सिंह नगर की अंडर-19 और अंडर 17 बालिका वर्ग के क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा