(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर/गूलरभोज। श्री सतगुरु दरबार रामलीला कोपा बसंत डैम के अंदर होने वाली रामलीला में राम बनवास के मंचन के दिन मुख्य अतिथि के रुप में बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेश हुडिया रहे।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नरेश हुड़िया ने स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन होने पर बधाई दी। कहा कि रामलीला मंचन समाज में सकारात्मक संदेश देता है। भगवान राम के जीवन से हमें सत्य, सहनशील, धैर्यवान, दयालु, आदर्श भाई और बेहतर प्रबंधन के बारे में जानते है। रामलीला से हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा तो मिलती ही है साथ हम कुशल प्रबंधन भी सीखते है। जो हमारे जीवन में सफलता का आधार बनाता है।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष किशन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष वीर सिंह बिष्ट, प्रमोद, जीत सिंह, मुकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरमेल सिंह, समाजसेवी शम्मी बत्रा, राजू शर्मा, उदयपाल, जसवीर चीमा, बबलू चंद्र काफी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामीणवासी मौजूद रहे।