(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। छठ पर्व के सकुशल सम्पन्न होने की तैयारी को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र के गूलरभोज रोड स्थित छठ घाट का पालिका के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने घाट पर साफ-सफाई, पथ प्रकाश समेत सुरक्षा से सम्बंधित अन्य मानकों को पूरा कराने का निर्देश दिया।
सोमवार को एसडीएम आशिमा गोयल ने अधिशासी अधिकारी संजीव मल्होत्रा एवं पालिका कर्मियों के साथ रेड रोज पब्लिक स्कूल के पास छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ घाट की सफाई और छठ घाटों का रंग-रोगन तुरंत किया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर नहर में पर्याप्त पानी छोड़े जाने के निर्देश दिए। कहा कि नगर पालिका और सिंचाई विभाग समय पूर्व छठ घाट में सफाई आदि का कार्य पूरा कर लें। चेतावनी दी कि यदि कार्यों में कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बिजेंद्र कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।