Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने नौ लाख रुपये की कीमत की करीब 12 बैटरियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।  

    मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने नौ लाख रुपये की कीमत की करीब 12 बैटरियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।  

    रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम ने चंद्रशेखर आर घोड़के ने पत्रकारों को बातचीत करते हुए घटना का खुलासा किया। बताया कि 27 मई को पंतनगर यूनिवर्सिटी में जियो रिलायंस के टावर से सात लिथियम लाय-न बैटरी चोरी हो गई थीं। इसकी पंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल व पंतनगर सीओ ओमप्रकाश शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर की मदद से संदिग्धों की पहचान की। आठ जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिनेशपुर मोड़ पर चेकिंग की। यहां पुलिस ने कार सवार रामनगर के ललित, कालाढूंगी थाना क्षेत्र के दीपक और गुमानीवाला थाना ऋषिकेश निवासी संदीप को धर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने संजयवन के पास झाड़ियों में छिपाई बैटरियां बरामद कीं। इनमें सात पंतनगर यूनिवर्सिटी के मोबाइल टावर व पांच रामनगर के मोबाइल टावरों से चुराई गई थीं। 

   आरोपियों को आईपीसी की धारा 379, 411 व 41/102 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि बरामद बैटरियों की बाजार में करीब 8.40 लाख रुपये कीमत है। वहां पंतनगर थाना इंस्पेक्टर आरएस डांगी आदि थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!