Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान उत्तराखंड द्वारा अनुप्रमाणित, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा संचालित, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजों के वार्षिक निरीक्षण के निमित्त अपने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गदरपुर में वार्षिक निरीक्षण/अवलोकन के अवसर पर वंदना सत्र में निरीक्षक बंधुओं का मेजबान प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने आगंतुक सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्रीमान खजान चंद जोशी जी द्वाराहाट, श्रीमान भैरवदत्त सत्यवाली जी प्रधानाचार्य कालाढूंगी व सेवानिवृत्त चीफ इंस्ट्रक्टर फूड प्रोसेसिंग, वर्तमान में तुलाराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर के मान्य व्यवस्थापक श्रीमान गौरी दत्त मठपाल जी को चंदन का टीका लगाकर, बैच अलंकरण एवं एक उपहार स्वरूप भगवान रामलला का चित्र भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा ही सब कुछ है, बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है और जीवन खराब है।

    इस दौरान प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा सहित स्कूल टीचरों द्वारा सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

  


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!