Spread the love (रिपोर्टर -सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड)गदरपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर श्रृंखला चावला ने जिले का गौरव ऊँचा किया है। श्रृंखला शिक्षा विभाग के क्षेत्र में कार्य करके ऐसे शिक्षक तैयार करना चाहती है। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति प्रकाश चंद्र जोशी, सास ससुर, माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। इस सफलता के लिए नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिजनों को बधाई दी है। कृष्णा वार्ता परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं Post Views: 72 Spread the loveकिसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981 कृष्णा वार्ता, गदरपुर Post navigation डी फार्मा के एग्जिट एग्जाम का विरोध प्रदर्शन, फार्मेसी के छात्रों ने डीएम को दिया ज्ञापन वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ने टीम को किया सम्मानित