रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। शिक्षा विभाग ने भी ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। 20 नवंबर को पोर्टल पर रियल टाइम अटेंडेंस नहीं लगाने वाले 114 अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इजिले के सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों को यू डायस पोर्टल पर रियल टाइम अटेंडेंस भरना अनिवार्य है। प्रतिदिन विद्यालय आकर अध्यापकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी है। 20 नवंबर को जिले के 114 अध्यापक ऐसे रहे जिन्होंने अपना अटेंडेंस नहीं लगाया। इसमें बाजपुर के 29, गदरपुर के 15, जसपुर के 04, काशीपुर के 14, खटीमा के 15, रुद्रपुर 08 और सितारगंज के 29 शिक्षक ऐसे रहे जिन्होंने हाजिरी नहीं लगाई। हालांकि प्रदेश में ऑनलाइन हाजिरी लगाने में जिले का नाम अग्रणी जिलों में हैं पर अभी भी 10 फीसदी ऐसे भी हैं जो हाजिरी नहीं लगा रहे। विभाग का मानना है कि अगर वे विद्यालय आ रहे हैं और शिक्षण गतिविधि में शामिल हैं तो ऑनलाइन हाजिरी लगाने में क्यों परहेज कर रहे हैं। अब प्रतिदिन हाजिरी नहीं लगाने वाले ऐसे शिक्षकों को गैरहाजिर माना जाएगा और उनके वेतन को रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
20 नवंबर को 114 अध्यापकों ने रियल टाइम अटेंडेंस नहीं लगाया। ऐसे में इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि उस दिन का वेतन रोकें क्योंकि शिक्षकों ने अटेंडेंस लगाया नहीं, इसका मतलब वे गैरहाजिर थे।-केएस रावत, सीईओ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर