Spread the love

(कृष्ण वार्ता )

( संवाद सूत्र गदरपुर उत्तराखंड)



हल्द्वानी: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नही,परिवहन विभाग दो दिनों में,733 वाहनों का कि चलान 55 सीज,

हल्द्वानी: परिवहन आयुक्त के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी परिवहन संभाग अंतर्गत यातायात के नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई किया है.
आरटीओ एनफोर्समेंट हल्द्वानी नंदकिशोर ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर दो दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान की कार्रवाई की गई जहां 16 और 17 अगस्त को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाई गई जहां परिवहन विभाग की 12 टीमों को चेकिंग अभियान के लिए लगाया गया जिसके तहत यातायात के नियमों को उल्लंघन करने पर 733 वाहनों की चलान की कार्रवाई की गई है.


जबकि 55 वाहनों को सीज का किया गया है.
उन्होंने बताया कि यात्री ओवरलोड के मामले में 71 वाहनों का चालान किया गया है जबकि 28 भार वाहन, 22 ओवर स्पीड, 22 भार वाहन यात्री, 20 मोबाइल फोन प्रयोग करने, 183 बिना हेलमेट,48 सीट बेल्ट, 29 बिना परमिट, 96 बिना फिटनेस, 158 बिना बीमा, 110 बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट, 137 बिना लाइसेंस, 16 प्रेशर होरन, 193 बिना टैक्स जबकि 253 अन्य मामलों में चलान की कार्रवाई की गई है. जबकि 83 मामलों में चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्कृति की गई है.


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!