Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर। संवाददाता। पश्चिम बंगाल में लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने दिनेशपुर से एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला कुछ दिन पहले से ही दिनेशपुर में किराये पर रह रीह थी। जबकि मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बागदा जिला 24 परगना से एसआई सूर्य नारायण मंडल, एएसआई राजू घोष तीन कांस्टेबल के साथ दिनेशपुर पहुंचे। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर वार्ड नौ के एक घर में दबिश दी। एक से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई राजू घोष ने सोनाली राय पत्नी पलाश राय निवासी थाना बागदा जिला 24 परगना के खिलाफ 14 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

इसके अलावा लगभग 60 लाख रुपये अन्य लोगों से धोखाधड़ी का भी आरोप है। पुलिस सर्विलांस से यहां तक पहुंची। उसे न्यायालय पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। वार्ड नंबर 9 के लोगों ने बताया महिला कुछ दिनों पहले ही मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रह रही थी। —- मामले में पं बंगाल की पुलिस थाने में आमद करवाकर आरोपी महिला को पं बंगाल में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था, उसे अपने साथ ले गई -रविन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष थाना दिनेशपुर


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!