Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  वार्ड न 4 निवासी श्री नरेन्द्र ठाकुर एवं स्व.श्रीमति मालती ठाकुर की सुपुत्री कनिष्का ठाकुर के द्वारा नीट की परीक्षा पास करने पर गदरपुर का नाम रोशन किया गया, जिसके लिए उनको नगर पालिका कार्यालय गदरपुर मे आमंत्रित कर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया एवं प्रभु से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    इस अवसर पर पूर्व वाइस चेयरमैन एड. संतोष गुप्ता, वार्ड न 4 सभासद अशवनी कुमार, वार्ड न 3 सभासद सचिन गुप्ता,रंजना ठाकुर, गीता कश्यप, तानिशा ठाकुर, आकाश कोचर सहित पालिकाकर्मी विजेन्द्र कुमार, दया जोशी, प्रभा उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!