

9917322413
गदरपुर( संवाद सूत्र) क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से रफीनगर सीट से पहली बार राजनीति आये किराना व्यापारी विनोद कुमार दहुजा भारी मतों से विजयी हुए। वहीं ग्राम पंचायत रफीनगर से प्रधान पद के लिए नीलम विजय हुई है। विनोद कुमार ने अपनी जीत का श्रेय ग्रामवासियों को दिया है और कहा कि यह जीत मेरी नहीं ग्रामवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार राजनीति में आये है और अब उन्हें विकास करने का मौका मिलेंगा। वहीं ग्राम प्रधान पर पर निर्वाचित हुई नीलम ने कहा कि उन्हें ग्रामवासियों ने जो सहयोग दिया है उनके वोट का कर्ज विकास करके चुकाया जायेगा। विनोद दहुजा एवं नीलम के विजयी होने पर कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर