

(9917322413)
गदरपुर। बेहड़ और लाडी के बयान विवाद को कांग्रेस नेताओं ने निंदनीय बताया है। बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जिला कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड़ और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने पत्रकार वार्ता की। महाजन ने कहा कि लाडी की विधानसभा गदरपुर के चुनाव को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ पर की टिप्पणी निंदनीय है। बेहड़ ने संगठन की रीति और नीति पर चलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट से लेकर चुनाव के आखिर तक बेहड परिवार
ने तन मन धन से समर्थन किया था।सुभाष बेहड़ ने कहा कि लाडी संगठन और तिलकराज बेहड़ के सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया में टिप्पणी से बचें। भुसरी ने कहा कि लाडी उत्तर प्रदेश में रहते हैं लेकिन बात बाजपुर की और चिंता गदरपुर की करते हैं। कांग्रेस संगठन के लिए बेहड़ का कार्य और समर्पण किसी से छिपा हुआ नहीं है। धर्मचंद खेड़ा, भीम ठुकराल, मोहम्मद रफी मोहम्मद शादाब, शाकिर अली मौजूद थे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर