

9917322413
दिनेशपुर। प्रीपेड मीटर के गोदाम का लाइव कवरेज करने पर रुद्रपुर के तीन में पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराय जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों ने। काले फीते हाथों में बांधकर रोष जताया उन्होंने मुकदमे वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गदरपुर से पहुंचे गदरपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चावला ने बताया कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को जल्द ही। पत्रकारों पर लगा मुकदमे को वापस लेना चाहिए। वरना पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को तहसील क्षेत्र से सभी पत्रकार दिनेशपुर एकत्र हुए , गदरपुर, गूलरभोज के
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार दुर्गा मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। उन्होंने पत्रकारों व संपादकों पर एफआईआर की कड़ी निंदा करते हुए काले फीते बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सरोज मंडल, काजल राय, अश्वनी सक्सेना, दिवेन्दु राय, जीवन न्याल, गौतम
सरकार, केवल पाठक, सुधीर साहू, सुरेंद्र कुमार चावला मुकेश पाल, अमरजीत सिंह, अजय अरोड़ा, लाल बहादुर, अमित सक्सेना,
अर्जुन कुमार, अजय कुमार, गौरव बत्रा, महेंद्र पाल सिंह, रतन लाल कांबोज, विपुल प्रजापति, उमर अली, केशव कुमार, राहुल विश्वास, विशाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर