Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  चुनाव का बिल्कुल बज चुका है प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। 

    पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय पत्याशीकि जुल्फिकार अली को  सभी वर्गों का प्यार, आशीर्वाद मिलता नजर आ रहा है।      गदरपुर के वार्ड नंबर 9 में शनिवार की रात निर्दलीय प्रत्याशी जुल्फिकार अली ने एक सभा का संबोधित किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के लोगों ने अपनी भागीदारी दी। जनता को संबोधित करते हुए जुल्फिकार अली ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं बल्कि आपका बेटा आपका भाई बनकर आपकी सेवा करने आया हूं गदरपुर की जनता ने विधायक बनाए,गदरपुर की जनता ने एम पी बनाए क्या गदरपुर की जनता अपने लिए एक चेयरमैन नहीं बना सकती, बना सकती है हमें सिर्फ एकजुट होने की जरूरत है उन्होंने बताया कि बड़ा अफसोस हुआ दो पर्चे खारिज कर दिए गए,वह तो गनीमत यह रही की हमारे द्वारा भी चुनाव की तैयारी की जा रही थी वरना गदरपुर में भी दिनेशपुर की तरह निकाय चुनाव जैसा नतीजा रहता, कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता को छला है उन्होंने आने वाली 23 जनवरी को बस के निशान पर मोहर लगाकर विजई बनाने की अपील की।

     कहा कि अगर जनता का सहयोग उन्हें मिला तो सभी वर्गों का सम्मान किया जाएगा और हर वर्ग के लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

   इस दौरान जाकिर अली, लईक भाई, रिजवान अख्तर,वसीम अख्तर, फैजान खान, अरशद, नजाकत हाफिज जी, राशम भाई, नजीर भाई,करामत, विरासत, असलम, नूर हसन, वारिश,नावेद, इरफान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!